हिसार : नीट परीक्षा में धांधली को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल्ली कूच
हिसार, 27 जून (हि.स.)। नीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में और छात्रों को न्याय दिलाने के लिए युवा कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता संसद को घेरने के लिए गुरुवार को दिल्ली की ओर रवाना हुए। इस मौके पर युवा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की।
कांग्रेस के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद कृष्ण सातरोड के नेतृत्व में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली रवानगी से पहले कृष्ण सातरोड ने कहा कि पेपर लीक के मामले में भाजपा सरकार ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। नीट जैसी अहम परीक्षा में इस प्रकार की धांधली होना सरकार की परीक्षा प्रणाली पर बड़े सवाल खड़ा करती है। इससे न केवल परीक्षा लेने वाली संस्थाओं की साख गिरती है, बल्कि उन बच्चों के लिए भी बेहद दुविधा व तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जो कई-कई साल मेहनत कर परीक्षा देते हैं और फिर उनके साथ इस तरह का छलावा होता है। उन्हाेंने कहा कि न्याय दिलाने के लिए युवा कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर छात्रों के साथ खड़ी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।