हिसार: कांग्रेस सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने का प्रयास कर रही भाजपा सरकार : बजरंग गर्ग

हिसार: कांग्रेस सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने का प्रयास कर रही भाजपा सरकार : बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: कांग्रेस सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने का प्रयास कर रही भाजपा सरकार : बजरंग गर्ग


भाजपा सरकार पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप

हिसार, 12 जून (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस द्वारा लागू की गई योजना से 7755 लाभार्थियों को प्लॉट के पत्र देकर भाजपा सरकार जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है। यह बात उन्होंने यहां पत्रकार वार्ता में कही।

उन्होंने गरीबों को प्लॉटों की रजिस्ट्रियां बांटने का सरकार जो दिखावा कर रही है, वह कांग्रेस सरकार ने शुरू की थी और भाजपा सरकार ने इसे बंद कर दिया। अब लोकसभा चुनाव में सीटें हारने के बाद भाजपा सरकार इस योजना को अपनी बताकर राजनीतिक फायदा लेना चाहती है। भाजपा सरकार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश भर में 7755 लाभार्थियों को प्लॉट के पत्र देकर जनता को बरगलाना चाहती है। पूर्व की हुड्डा सरकार ने गरीबों के हित में अनेक योजनाएं चालू की थी जिसमें तीन लाख 82 हजार परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, 20 रुपए किलो दाल, दो रूपए किलो गेहूं, तीन रुपए किलो चावल व 10 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों के घर में पीने के पानी की पाइपलाइन, टूंटी व 200 लीटर की टंकी फ्री लगाना प्रमुख था।

इसके बाद हरियाणा में 2014 से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर मनोहर लाल खट्टर ने गरीबों के हित के सभी योजनाएं बंद कर दी। अब भाजपा सरकार आगामी विधानसभा में अपनी हार को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा जो तीन लाख गरीब परिवारों को प्लॉट देने थे और जिनकी जमीन की निशानदेही कर ली गई थी मगर भाजपा सरकार ने प्लाट देने की योजना को बंद कर गरीबों को बेघर किया है।

इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष हनुमान ऐरन, विजिलेंस एंड मॉनिटरिंग पूर्व चेयरमैन बीर सिंह खालिया, स्वर्णकार संघ के प्रधान रामनिवास सोनी, चंद्रभान काजला, कांग्रेसी नेता अमर गुप्ता, व्यापार मंडल प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सचिन निरंजन गोयल, युवा प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग व कार्यालय सचिव अनिल बिश्नोई आदि कांग्रेस नेता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story