हिसार: अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही भाजपा सरकार: भव्य बिश्नोई
विधायक ने सुंडावास में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर किया ग्रामीणों को संबोधित
हिसार, 24 जनवरी (हि.स.)। विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि प्रधानमंत्री की पहल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा इसलिए शुरू की गई है कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच सके। इस यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी जरूरतमंद सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। वे बुधवार को आदमपुर के गांव सुंडावास में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कई बार जागरूकता की कमी या दूसरे कारणों से बहुत से लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना दायित्व समझा और इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है। विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी आपके बीच पहुंचे है। जिन लोगों की समस्याएं हैं वे यहां आएं और बाकी लोगों को भी बताएं।
भव्य ने कहा कि 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री ने इस यात्रा की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने विकसित भारत को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। इस दौरान जयवीर गिल, मुनीष ऐलावादी, विनोद ऐलावादी, विक्रांत बिश्नोई, मानसिंह चेयरमैन, संपत सिंह सरपंच, मा. बीरबल, सुभाष सिंवर, सुभाष डॉक्टर, सूरजभान महला, अजय गावड़ चेयरमैन, सुक्रम तेलनवाली, बलवान धायल सरपंच, सीसपाल डोबी, कुलदीप खारिया, अंजनी गर्ग बालसमंद व हवा सिंह सैनी सीसवाल आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।