सोनीपत: भाजपा सरकार झूठ का पुलिंदा, लोगों को कांग्रेस पर भरोसा: कुलदीप शर्मा
सोनीपत, 19 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं गन्नौर से कांग्रेस
प्रत्याशी कुलदीप शर्मा ने गुरुवार को बिलंदपुर, गढ़ी कला, चिरस्मी, पट्टी ब्राह्मणान,
भाखरपुर, बडोत व बांय गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। ग्रामीणों ने कुलदीप शर्मा का
जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार
झूठ का पुलिंदा है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कांग्रेस की घोषणाएं शामिल की हैं।
भाजपा ने आयुष्मान योजना को 5 लाख बढ़ा कर 10 लाख किया। जबकि कांग्रेस इसे 25 लाख रुपये
करेगी। भाजपा ने 2014 में जितनी घोषणाएं की थी उन्हें पूरा नहीं किया गया। न तो हर
जिले में मेडिकल कालेज खोले गए और न ही युवाओं को रोजगार मिला। पिछले 10 साल में एक
भी आईएमटी नहीं खोली गई। कांग्रेस गरीब वर्ग को 100 गज के प्लाट देगी और सभी वर्गों
के लिए सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाएगी। इस मौके पर उनके साथ विनोद धनखड़, कश्मीरी
लाल प्रजापत, संतोष गुलिया, महाबीर चिरस्मी, सुरेंद्र बैरागी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।