हिसार: किसान वर्ग के उत्थान पर भाजपा सरकार ने दिया सबसे ज्यादा जोर : रणजीत सिंह
लोकसभा उम्मीदवार ने किया नारनौंद क्षेत्र के गांवों का दौरा
हिसार, 6 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा सरकार ने किसान वर्ग के उत्थान पर सबसे ज्यादा जोर दिया है। सरकार का हमेशा यही प्रयास रहा है कि कृषि प्रधान देश का किसान खुशहाल होना चाहिए। वे सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव पेटवाड़ में जनसभा करके वोटों की अपील कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सदैव किसान हितैषी रही है और किसानों के हित में अनेक कदम उठाए हैं। किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी नीतियां लागू की है, जिनका किसान वर्ग फायदा उठा रहा है। उन्होंने कहा कि डीएपी व यूरिया खाद पर सरकार 75 प्रतिशत सबसिडी दे रही है, खेत में डिग्गी खोदने पर भी 75 प्रतिशत और सोलर पंप लगाने पर भी सरकार 75 प्रतिशत सबसिडी दे रही है, ताकि किसानों को लाभ पहुंचे और उन पर आर्थिक बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि 30 साल पुराने खाल, जो कांग्रेस सरकार ने भी नहीं बनवाए, वो भी भाजपा सरकार ने नए बनवाए ताकि किसानों के खेत में पानी आसानी से लग सके।
इसके अलावा सरकार ने हर वर्ग के हित में नीतियां लागू की है ताकि कोई भी वर्ग सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अछूता न रहे। उन्होंने कहा कि देश को उन्नत व विकसित बनाने के लिए मजबूत सरकार का होना जरूरी है और इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है। जनता के सहयोग से हम सब को मिलकर प्रधानमंत्री का यह स्वप्न पूरा करना है। भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने सोमवार को नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव सीसर, खरबला, रोशनखेड़ा, सिंघवा, मदनहेड़ी, पुट्ठी, बड़छप्पर, मोहला, भकलाना, पेटवाड़, सुलचानी, नारनौंद, माजरा, माढ़ा, राजपुरा, ढाणी ब्राह्मणान, पाली व गुज्जरबाड़ा का दौरा किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।