सोनीपत: प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार: निखिल मदान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार: निखिल मदान


-मेयर निखिल मदान का

भव्य स्वागत, भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं पर जोर

-बाज़ार में पैदल घूमकर

दुकानदारों से रास्ते में अतिक्रमण ना करने की करी अपील।

-मेयर निखिल मदान को

कच्चे क्वार्टर मार्केट एसोसिएशन द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन

सोनीपत, 25 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत में भाजपा नेता एवं मेयर निखिल मदान का कच्चे क्वार्टर

मार्केट एसोसिएशन द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन किया गया। मेयर मदान ने कहा कि कि प्रदेश में लगातार

तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत

से सरकार बनाएगी।

उन्होंने गुरुवार काे प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की, जिसमें

गरीब तबके को निःशुल्क राशन और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सीधा बैंक खाते में

पैसा भेजना शामिल है। मदान ने कहा कि बीते 10 वर्षों में हजारों युवाओं को बिना

रिश्वत के सरकारी नौकरियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार में शामिल होने

के बाद उन्हें शहरवासियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जो संकेत है कि आगामी विधानसभा

चुनावों में भाजपा तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

मदान ने बाजार का पैदल दौरा कर दुकानदारों से अतिक्रमण ना

करने की अपील की। कार्यक्रम के आयोजक कच्चे क्वार्टर मार्केट प्रधान राकेश चोपड़ा ने

बताया कि मेयर मदान के भाजपा में शामिल होने के बाद शहरवासियों में उत्साह है। उन्होंने

मेयर के सामने कुछ समस्याएं भी रखीं जिनके समाधान का भरोसा मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story