हिसार: लगातार बढ़ते अपराध पर रोक लगाने में भाजपा सरकार नाकाम : सांसद जेपी

हिसार: लगातार बढ़ते अपराध पर रोक लगाने में भाजपा सरकार नाकाम : सांसद जेपी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: लगातार बढ़ते अपराध पर रोक लगाने में भाजपा सरकार नाकाम : सांसद जेपी


अपराध के लिए सीएम जिम्मेवार, तुरंत पद से इस्तीफा देकर जनता से माफी मांगे

हिसार, 29 जून (हि.स.)। कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा है कि लगातार बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में भाजपा सरकार नाकाम रही है। इसके लिए सीधे रूप से गृह मंत्रालय संभाल रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिम्मेवार है, जिन्हें अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने में ज्यादा समय नहीं है और इसके बाद या तो अपराधी अपराध छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो जाएंगे या फिर हरियाणा छोड़ देंगे।

जयप्रकाश शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध चरम सीमा पर है। खासकर हिसार, जहां पर अपराधी तीन दिन में तीन अलग-अलग स्थानों से रंगदारी मांग चुके हैं और किसी घटना के अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि हिसार के महेन्द्रा शोरूम पर फायरिंग करके पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के बाद दो अन्य स्थानों से भी अपराधियों ने रंगदारी मांगी है। इतनी बड़ी घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री को तुरंत हिसार स्थिति का जायजा लेना चाहिए था लेकिन हिसार आना तो दूर, उन्होंने पुलिस को निर्देश तक नहीं दिए हैं, जो उनकी लचर कार्यप्रणाली को दर्शाता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि चूंकि हिसार की जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उम्मीदवार रणजीत सिंह को चुनाव हरवा दिया है, इसलिए शायद मनोहर लाल ने ही उन्हें हिसार आने से रोक रखा है।

जयप्रकाश ने कहा कि प्रदेश की ख़राब कानून व्यवस्था की दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। भाजपा सरकार का इसे ठीक करने पर ध्यान नहीं है, बल्कि भाजपा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है और जनता को रामभरोसे छोड़ दिया है। सरकार के संरक्षण के बिना अपराधी इस तरह बेखौफ होकर न तो गोलीबारी कर सकते और न ही फायरिंग करके रंगदारी मांग सकते। ऐसे में प्रदेश के गृहमंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनी थी तो अपराधियों का इलाज किया गया था तथा प्रदेश मे अमन शांति बहाल की गई थी। अब जबसे भाजपा सरकार सत्ता में आई है, प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही है और प्रदेश में सरेआम गुंडों द्वारा गोलियां चलाना आज आम बात हो गई है। इस अवसर पर अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story