सोनीपत: भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था बिगड़ी:भूपेंद्र हुड्डा 

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भाजपा      सरकार में कानून-व्यवस्था बिगड़ी:भूपेंद्र हुड्डा 


सोनीपत: भाजपा      सरकार में कानून-व्यवस्था बिगड़ी:भूपेंद्र हुड्डा 


सोनीपत, 28 नवंबर (हि.स.)।

पूर्व

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब

से बीजेपी सत्ता में आई है, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने

कहा आज हरियाणा में कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता जबकि सरकार की

प्राथमिक जिम्मेदारी नागरिकों की सुरक्षा है, लेकिन मौजूदा सरकार इसमें पूरी तरह नाकाम

साबित हुई है।

हुड्डा

ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा में प्रतिदिन 3-4 हत्याएं,

4-5 बलात्कार और दर्जनों चोरी, लूट, डकैती की घटनाएं हो रही हैं। नशे और अपराध के मामलों

में हरियाणा ने कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।

सोनीपत

में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि नई बीजेपी सरकार

की नाकामियां शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं। उन्होंने कहा, यह सरकार न किसानों

को खाद दे पाई और न ही एमएसपी। हुड्डा ने बीजेपी पर गरीबों का हक छीनने का आरोप

भी लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चार लाख गरीब परिवारों को 100-100 गज के

मुफ्त प्लॉट दिए थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया। हुड्डा ने मौजूदा

हालात को चिंताजनक बताते हुए कहा कि सरकार को अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करना चाहिए।

विधायक इंदु राज नरवाल प्रोफेसर वीरेन्द, सुरेंद्र शर्मा, ललित पवार, मनोज रिढ़ाऊ, राजबीर

सरोहा, सुरेंद्र छिकारा, रणधीर सरोहा, सुरेश त्यागी, अशोक सरोहा, सुरेश जोगी, रणधीर

मलिक, संजय मलिक, प्रिंस सरोहा, सतीश चेयरमैन आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story