सोनीपत:भाजपा ने निभाया वादा बिना खर्ची बिना पर्ची के लगी नौकरी: पवन खरखौदा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:भाजपा ने निभाया वादा बिना खर्ची बिना पर्ची के लगी नौकरी: पवन खरखौदा


सोनीपत, 19 अक्टूबर (हि.स.)। खरखौदा विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि भाजपा ने वादा निभाया

बिना पर्ची बना खर्ची के युवाओं को नौकरी दी। शनिवार को पवन ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी

चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी व ग्रुप डी के घोषित परिणामों में चयनित युवाओं की कड़ी मेहनत

रंग लाई है। खरखौदा शहर के परशुराम पार्क में गोहाना से विधायक डॉ अरविंद शर्मा को

कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डू बांटकर खुशियां मनाई गई।

भाजपा

जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा भी शामिल रहे। विधायक पवन ने मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का धन्यवाद किया। गरीब और जरूरतमंद परिवार

से युवाओं का सरकारी नौकरी में चयन से यह साबित होता है कि वास्तव में सरकार की सोच

गरीब हितैषी है और सरकार पंक्ति में अंतिम खड़े व्यक्ति का जीवन स्तर ऊंचा करने के

लिए कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार युवाओं के बेहतर

भविष्य के लिए काम करेगी। बिना खर्ची बिना पर्ची के करीब 24 हजार युवाओं को नौकरी मिली

है। इन पांच वर्ष में भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने का

काम करेंगे। ताकि इस क्षेत्र के लोगों को किसी भी यह सुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story