सोनीपत: भाजपा ने देवेंद्र कौशिक को टिकट देकर भरोसा जताया

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भाजपा ने देवेंद्र कौशिक को टिकट देकर भरोसा जताया


-देवेंद्र कादियान

ने भाजपा से दिया त्याग पत्र

सोनीपत, 10 सितंबर (हि.स.)।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी

सूचि जारी कर दी है। दूसरी सूचि में भाजपा ने पूर्व सांसद रमेश कौशिक के भाई देवेंद्र

कौशिक को गन्नौर विधानसभा का टिकट दिया है। तो देंवेंद्र कादियान ने भाजपा को अलविदा

कहा है। देवेंद्र कौशिक 55 साल के हैं मूल रूप से गन्नौर के

गांव समसपुर के रहने वाले हैं। पेशे से वह व्यवासायी हैं और 35 साल से राजनीति में

सक्रिय हैं। वर्ष 1990 में वह कांग्रेस के युवा राष्ट्रीय महासचिव बने। इसके बाद उनके

बड़े भाई रमेश कौशिक 1996 हरियाणा विकास पार्टी से गन्नौर विधायक बने और प्रदेश के मंत्री

रहे। इस दौरान देवेंद्र कौशिक भी हरियाणा विकास पार्टी में सक्रिय हुए। 2005 में रमेश

कौशिक कांग्रेस में राई से विधायक बने तो देवेंद्र कौशिक फिर कांग्रेस से जुड़े और लोगों

के बीच रहे। 2013 में वह भाजपा में शामिल हुए जिसके बाद उनके भाई 2014 व 2019 में सोनीपत

के सांसद बने। अब भाजपा ने देवेंद्र कौशिक को गन्नौर से भाजपा का टिकट देकर चुनावी

मैदान में उतार दिया है। राई से कृष्ण गहलावत जबकि गोहाना से तीन बार सांसद रहे किशन

सिंह सांगवान के बेटे प्रदीप सांगवान को टिकट दिया है।

सोनीपत

के गन्नौर में भाजपा की टिकट कटने से नाराज देवेंद्र कादियान ने पार्टी से इस्तीफा

दे दिया। भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने फेसबुक पर

लाइव आकर पार्टी को अलविदा कहा। कादियान ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी

में टिकटों की खरीद-फरोख्त हो रही है, जो कि लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। कादियान

ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा भी की है और कहा कि वह 12 सितंबर को सुबह 10 बजे

गन्नौर की अनाज मंडी में एक जनसभा करेंगे। जनसभा के बाद वे अपना नामांकन पत्र दाखिल

करेंगे। इस घटनाक्रम ने गन्नौर की सियासत में गर्मी आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story