हिसार : मुख्यमंत्री ने जनकल्याणकारी व हर वर्ग का हितैषी बजट पेश किया : डॉ. आशा खेदड़

WhatsApp Channel Join Now


हिसार : मुख्यमंत्री ने जनकल्याणकारी व हर वर्ग का हितैषी बजट पेश किया : डॉ. आशा खेदड़


महिलाओं के सम्मान में लाडो लक्ष्मी योजना में बजट का प्रावधान महिलाओं का

सम्मान

जिला के अन्य पदाधिकारियों ने भी किया प्रदेश के वार्षिक बजट का स्वागत

हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ.

आशा खेदड़ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट को जनकल्याणकारी

व हर वर्ग का हितैषी बताया है। मंगलवार काे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त

मंत्री के तौर पर जो बजट पेश किया है, उसकी चहुंओर सराहना हो रही है।

डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पेश बजट सर्वहितकारी

इस वजह से बन पाया क्योंकि मुख्यमंत्री ने सीधे ही बजट पेश करने से पहले हर वर्ग की

राय ली। हर वर्ग से मिले सुझावों के अनुरूप ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश का बजट पेश किया।

उन्होंने कहा कि बजट में किसानों, कमेरों, महिलाओं, नौकरीपेशा सहित हर वर्ग के हित

में कुछ न कुछ प्रावधान किया गया है। सबसे बड़ी बात है कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा

चुनाव से पूर्व किए गए वादे के अनुरूप महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना को क्रियान्वित

करते हुए इसके लिए बजट में प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है,

जो महिला सहित हर वर्ग का सम्मान करती है और खासकर चुनाव से पूर्व किए गए वादों को

संकल्प मानकर पूरा करती है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रदेश

के बजट का स्वागत किया। सभी ने कहा कि बजट से पूर्व हर वर्ग से लिए गए सुझावों की वजह

से ही यह बजट हर वर्ग का हितैषी बन पाया है। पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने बजट से पूर्व

हर वर्ग के सुझाव लिए हैं और उसी के अनुरूप बजट पेश किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story

News Hub