जींद: फेसबुक पर डाली अनिल विज के कांग्रेस में शामिल होने की झूठ पोस्ट

जींद: फेसबुक पर डाली अनिल विज के कांग्रेस में शामिल होने की झूठ पोस्ट
WhatsApp Channel Join Now
जींद: फेसबुक पर डाली अनिल विज के कांग्रेस में शामिल होने की झूठ पोस्ट


जींद, 11 मई (हि.स.)। पूर्व गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज के कांग्रेस में शामिल होने की झूठी पोस्ट फेसबुक पर डाली गई है। शनिवार को भाजपा के जिला प्रधान राजू मोर ने इस बारे में साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी है।

भाजपा के जिला प्रधान राजू मोर ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जो पोस्ट डाली गई है, उस पोस्ट में लिखा है कि अनिल विज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और उन्होंने अपना समर्थन कांग्रेस को दे दिया है। भाजपा ने इस पर सख्त एतराज जताते हुए साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि इस प्रकार झूठी पोस्ट डाल कर लोग आमजन को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

साइबर थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि वह बैठक में थी और उन्हें इस तरह की कोई शिकायत आने की कोई सूचना नही है। अगर शिकायत आई है तो त्वरित कार्रवाई कर मामले की जांच की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story