कुरुक्षेत्र में लाेटा-जल हाथ में लेकर भाजपा के समर्थन का संकल्प लेंगे अंत्याेदय परिवार
पिपली में होने वाले राज्य स्तरीय दलित स्वाभिमान सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के अलावा कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल व सांसद दुष्यंत गौतम भी होंगे शामिल
चंडीगढ़, 23 अगस्त (हि.स.)। महाभारत की धरा कुरुक्षेत्र से केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के समक्ष अंत्योदय परिवार (शोषित वर्ग) लोटा-जल हाथ में लेकर भाजपा की मजबूती का संकल्प लेंगे। मनोहर लाल 26 अगस्त को पिपली स्थित गुरु रविदास मेमोरियल स्थल पर विपक्षी दलों को मात देने के लिए नई राजनीति बिसात भी तैयार करेंगे। यहां आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय दलित सम्मान स्वाभिमान समारोह के जरिये भाजपा न केवल दलितों के जरिये विपक्षी दलों को तीसरी बार हैट्रिक का संदेश देगी बल्कि शोषित वर्ग भी एकजुटता की हुंकार भरेगा।
26 अगस्त को होने वाले दलित सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। भाजपा नेता और मनोहर लाल के करीबी माने जाने वाले सुदेश कटारिया इसकी तैयारियों का जिम्मा संभाले हैं। कटारिया दलित सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर में जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं। सभी 22 जिलों में जिला स्तरीय सम्मेलनों के जरिये दलित समाज को राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचने का न्यौता दिया जा चुका है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र जिले की चारों विधानसभाओं के साथ गांवों में जनसंपर्क अभियान जारी है। भाजपा नेता सुदेश कटारिया के अनुसार मनोहर लाल ने बतौर मुख्यमंत्री दलित वर्ग को उत्थान के लिए बतौर अंत्योदय उत्थान की शुरुआत की। नई पहल को अमलीजामा पहनाना चुनौती भरा जरूर था, लेकिन मनोहर के सुशासन मिशन से यह संभव हो पाया है। अब अंत्योदय परिवार मनोहर संकल्प यानी प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। राज्य स्तरीय समारोह में महिलाएं लोटा-जल हाथ में लेकर मनोहर लाल के समक्ष संकल्पित होंगी कि दलित वर्ग भाजपा के साथ है, क्योंकि भाजपा के शासन काल में दलितों को दंबगई से मुक्ति मिली है। इसके साथ ही उनका सम्मान से जीवन जीने का सपना भी साकार हुआ है।
सुदेश कटारिया ने बताया कि सम्मेलन में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे, जबकि राजस्थान के बड़े दलित नेता और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शिरकत करेंगे। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। कटारिया का कहना है कि कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाला दलित सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। दलितों को केवल राजनीतिक दलों ने वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है, लेकिन मनोहर लाल के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में जो सम्मान दलितों को मिला है, उसका ऋण चुकता करने के लिए दलित कांग्रेस को वोट की चोट से जवाब देने का संकल्प लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील सक्सेना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।