हिसार: इलेक्टोरल बॉन्ड से करोड़ों का घोटाला करके भाजपा ने रचा भ्रष्टाचार का इतिहास: लाल बहादुर खोवाल
भाजपा ने चंदा दो-धंधा लो एवं डराओ धमकाओ-चंदा पाओ की नीति अपनाकर करोडों रुपये वसूले
हिसार, 16 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से वसूल की गई करोड़ों की रकम को भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा बताते हुए कड़ी निंदा की है। लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के सदस्यों एवं अन्य अधिवक्ताओं ने शनिवार को बैठक करके स्पष्ट किया कि इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से भाजपा ने कई सौ करोड़ का घोटाला किया है।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रतन सिंह पानू की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस बैठक में भाजपा द्वारा मोटा चंदा वसूलने के तरीकों का विस्तार से खुलासा किया गया। बैठक के दौरान हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा घोटाला है। इस घोटाले से जुड़े लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट प्रभावी कदम उठाएगा। यदि इन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई न की गई तो हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा धरना व प्रदर्शन भी किया जाएगा। खोवाल ने कहा कि भाजपा इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी को सार्वजनिक करने से हर हाल में बचना चाहती है। इसलिए इलेक्टोरल बॉन्ड की अधूरी जानकारी देने पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए एसबीआई के प्रति नाराजगी भी जताई है। एसबीआई द्वारा यूनीक अल्फा-न्यूमेरिक कोड का खुलासा करते ही भाजपा को कुल कितने सौ करोड़ का चंदा किससे मिला है, इसका पर्दाफाश हो जाएगा।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट की बैठक में राज्य सचिव श्वेता शर्मा, अधिवक्ता अजमेर सिंह मोर, राज्य सचिव पवन तुंदवाल व कुलवंत सिंह सैनी, सरबजीत सिंह, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट हिमांशु आर्य खोवाल, जिला महासचिव विपिन सलेमगढ़ व आशा बहलान, जिला सचिव गौरव टुटेजा, सहिल लाडूना, हिमांशु आर्य खोवाल, बलबीर कटारिया व ओमप्रकाश धरतरवाल सहित काफी संख्या में अधिवक्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।