सोनीपत: भाजपा ने कमजोर वर्ग व दलितों पर अत्याचार किया: दीपक बाबरिया

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भाजपा ने कमजोर वर्ग व दलितों पर अत्याचार किया: दीपक बाबरिया


सोनीपत: भाजपा ने कमजोर वर्ग व दलितों पर अत्याचार किया: दीपक बाबरिया


-उदयभान, दीपेन्द्र हुड्डा अनुसूचित जाति कार्यकर्ता सम्मेलन तथा हरियाणा युवा कांग्रेस पदाधिकारी सम्मेलन शंखनाद में शामिल हुए

सोनीपत, 8 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस एससी सेल द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति कार्यकर्ता सम्मेलन और हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा बुधवार को आयोजित पदाधिकारी सम्मेलन शंखनाद आयोजित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि भाजपा राज में सबसे ज्यादा अत्याचार दलित, कमजोर वर्ग पर हुआ है। बाबरिया ने कहा कि बूथ से लेकर विधानसभा और जिला समिति तक एससी समाज का प्रतिनिधित्व व सत्ता में सीधी भागीदारी कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है।

देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है। क्योंकि रोजगार सृजन वहां होता है जहां शांति होती है। कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है कि बूथ से लेकर विधानसभा और जिला समिति तक एससी समाज का प्रतिनिधित्व बने और सत्ता में सीधी भागीदारी हो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय एससी समाज का चहुंमुखी विकास हुआ था लेकिन इस सरकार ने 4800 सरकारी स्कूल मर्ज कर दिए, 498 स्कूल बंद कर दिये गये, 538 स्कूलों लड़कियों के लिये शौचालय नहीं है, 1047 स्कूलों में लड़कों के लिये शौचालय नहीं है। 8640 स्कूलों के कमरों की जरुरत है। हुड्डा सरकार के समय मेडिकल की 40 हजार रुपये की फीस को 10 लाख रुपये सालाना बढ़ादी।10 लाख राशन कार्ड, पांच लाख लोगों की पेंशन काट दी गई।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने एससी समाज पर बड़ा प्रहार किया है। हरियाणा 2014 तक विकास के हर पैमाने पर नंबर 1 था अपराध, नशाखोरी में नंबर 1 पर पहुंचा दिया। भाजपा विपक्ष की आवाज़ को दबाने का हर प्रयास कर रही है। हम लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे। पूर्व सांसद चौ. धर्मपाल मलिक, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, विधायक जयवीर बाल्मिकी, विधायक सुरेंद्र पंवार, विधायक बलबीर बाल्मिकी, सरदार सुखविंदर सिंह, विधायक शीशपाल केहरवाला, विधायक इंदुराज नरवाल, सोनीपत मेयर निखिल मदान, प्रदीप नरवाल, मनोज बागड़ी, जयतीर्थ दहिया, एम.एल. रंगा, राजकुमार बाल्मिकी, नरेश सेलवाल, रामकिशन फौजी, पदम सिंह दहिया, भले राम जांगड़ा, सुरेंद्र दहिया, बलवान रंगा, दयानंद बाल्मिकी, अंजुबला खटक, मुकुंद मेहरा, सुरेंद्र छिकारा, मनोज रिढ़ाऊ, राकेश कैलाना, जितेंद्र जांगड़ा, रामकरण जांगड़ा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story