जींद: जेजेपी ने चुनाव के बाद मतदाताओं से विश्वासघात कर भाजपा से किया गठबंधन: दीपेंद्र हुड्डा

WhatsApp Channel Join Now
जींद: जेजेपी ने चुनाव के बाद मतदाताओं से विश्वासघात कर भाजपा से किया गठबंधन: दीपेंद्र हुड्डा


जींद, 22 सितंबर (हि.स.)। सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को उचाना विधानसभा के गांव छात्तर कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की अत्याचारी, अन्यायी सरकार से पीछा छुड़ाने का जिस पल का इंतजार पूरे प्रदेश की जनता कर रही थी वो घड़ी आ गई है। भाजपा ने 2014, 2019 में झूठ बोल कर वोट बटोरे अब हरियाणा की जनता भाजपा की वादा खिलाफी का हिसाब चुकता कर देगी। प्रदेश की जनता इस बात को समझ चुकी है कि कांग्रेस के पक्ष में वोट डालकर ही भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जा सकता है।

अन्य वोट काटू दल व निर्दलियों का कोई भरोसा नही कि चुनाव के बाद वो कहां जाएंगे। उन्होंने याद दिलाया कि गत चुनाव में जेजेपी ने बीजेपी को जमना पार करके वोट मांगे और चुनाव के बाद मतदाताओं से विश्वासघात करके भाजपा की गोद में जा बैठे। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी लोग बीजेपी सरकार को हराना चाहते थे लेकिन दुष्यंत चौटाला और निर्दलियों ने अपने मतदाताओं से धोखा करके भाजपा की सरकार बना दी। जिनको पिछली बार एक सीट मिलीए अगर उनको भी ज्यादा सीट मिलती तो वो भी वही करते जो दुष्यंत चौटाला ने किया।

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी और जेजेपी के बीच में समझौता तोडऩे का समझौता हो गया। जब हरियाणा में बीजेपी को ये समझ में आ गया कि लोगों का रुख बीजेपी के खिलाफ है तो उसने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट, प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदल दिया। फिर चुनाव की तारीख बदली और अपने कैंडिडेट बदले लेकिन अपना अहंकार नहीं बदला। अब तो जनता इस सरकार को ही बदल देगी। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिस दिन भाजपा ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को हटाया उस दिन भाजपा-जेजेपी के लूट की छूट के समझौते की पोल भी खुल कर सामने आ गई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा के घोटालों के राज बताऊंगा तो भाजपा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के घोटालों के राज बताएंगे। उन्होंने एलान किया कि कांग्रेस सरकार आते ही खाली पड़े दो लाख सरकारी पदों को जॉब कलेंडर के हिसाब से मेरिट पर भरेंगे और युवाओं की ज्वायनिंग पर ज्वाईनिंग करायेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story