हिसार: भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन में हर वर्ग को दिया सम्मान : राजेन्द्र सपड़ा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन में हर वर्ग को दिया सम्मान : राजेन्द्र सपड़ा


हिसार जिले की सभी सीटों सहित अन्य क्षेत्रों में भारी बहुमत से जीतेंगे भाजपा उम्मीदवार

हिसार, 5 सितंबर (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सपड़ा ने पार्टी की ओर से राज्य के 67 विधानसभा क्षेत्रों के लिए किए टिकट वितरण का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हिसार जिले की सातों विधानसभाओं के लिए उम्मीदवारों की घोषणा में पार्टी ने हर वर्ग को सम्मान देते हुए टिकटें दी है।

राजेन्द्र सपड़ा ने गुरुवार को कहा कि पार्टी ने प्रदेश की 67 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं जबकि बाकी सीटों के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता विचार विमर्श कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने हिसार से डॉ. कमल गुप्ता, नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, बरवाला से रणबीर गंगवा, उकलाना से अनूप धानक, हांसी से विनोद भ्याणा व नलवा से रणधीर पनिहार को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत पार्टी द्वारा हिसार सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे और प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी। उन्होंने उम्मीदवारों के चयन में हर वर्ग को तवज्जो देने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है।

राजेन्द्र सपड़ा ने कहा कि अपने 10 वर्ष के शासनकाल में भाजपा ने हरियाणा में जो ऐतिहासिक कार्य किए हैं, वह एक रिकॉर्ड है। पार्टी की सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद परिवारों की पहचान करके ऐसे युवाओं को नौकरियां दी, जो कभी सोच भी नहीं सकते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जमकर हुए भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, नौकरियों की बदंरबांट व अन्य भ्रष्ट तरीकों को प्रदेश की जनता भूली नहीं है। उन्होंने जनता से अपील की कि अंत्योदय के सिद्धांत पर चलकर काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाएं ताकि गरीब व जरूरतमंद जनता के हित में योजनाएं लगातार जारी रह सके। उन्होंने जिले के सभी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुटता दिखाते हुए सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने में अपना योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story