प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास किया : अशोक तंवर
भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर ने रतिया में एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में की शिरकत
फतेहाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने शनिवार को रतिया में एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने रतिया खंड की सरपंच एसोसिएशन के साथ कंबोज धर्मशाला में बैठक की। इसके उपरांत उन्होंने फतेहाबाद में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डॉ. तंवर ने कहा कि केवल एक महीने का समय है। सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन लेकर जनता के बीच में जाएं और पार्टी के समर्थन में मतदान की अपील करें। उन्होंने सभी मतदाताओं से भी आग्रह किया कि वे अपने मतदान का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें ताकि वोट की ताकत से एक सशक्त सरकार का गठन हो सके। डॉ.तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई दिशा और दशा दी है। भारत की आजादी के बाद 10 साल तक ऐसी सरकार रही है, जिसने 67 साल की कालिख को धोने का काम किया है। आप सब लोग आने वाली 25 मई को कमल के निशान के बटन पर अपना हस्ताक्षर करना, बाकी काम मोदी जी स्वयं देख लेंगे।
इस दौरान रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि वर्ष 2014 में विशुद्ध राजनीतिक क्रांति हुई और एनडीए ने पूर्ण बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाई। अगले पांच साल बाद जनता ने भाजपा को और बड़ा जनादेश दिया, जिसके चलते भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने में सफल रही है और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है, जो अवश्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि 10 साल के शासनकाल में केन्द्र सरकार ने इतने विकास कार्य करवाएं हैं, जिनको गिनवाया भी नहीं जा सकता। इसी तरह राम मंदिर निर्माण व धारा 370 खत्म करनेे वाले ऐसे निर्णय भी मोदी शासन में हुए, जो हर किसी को असंभव लगते थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।