सिरसा सहित हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा: डॉ. अशोक तंवर

सिरसा सहित हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा: डॉ. अशोक तंवर
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा सहित हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा: डॉ. अशोक तंवर


भाजपा प्रत्याशी ने फतेहाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग

फतेहाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि एक बार फिर भाजपा प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। देश और प्रदेश की जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री देखना चाहती है। वे सोंमवार को फतेहाबाद के डीएसपी रोड पर भाजपा के प्रदेश डिजिटल प्रमुख कंवल चौधरी के निवास पर आयोजित जलपान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डॉ. तंवर ने सोमवार को फतेहाबाद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

डॉ. तंवर ने मॉडल टाऊन स्थित पपीहा पार्क में लोगों के साथ मुलाकात की। इसके उपरांत उन्होंने सब्जी मंडी में जनसभा को संबोधित किया। विचार आश्रम मंदिर में दर्शन और प्रार्थना के बाद वे डीएसपी रोड पर राजीव गांधी पार्क के पास कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से चर्चा की। डॉ. तंवर आटो मार्केट की दुकान नंबर 13 में जलपान के लिए पहुंचे और बार एसोसिएशन फतेहाबाद में वकीलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता वर्ग समाज का कुलीन, सुशिक्षित और संभ्रांत वर्ग होता है। आपसे लोग न्याय की उम्मीद करते हैं। यह फैसले की घड़ी है। ठाकर बस्ती, शिवनगर शिव मंदिर, गुलनार सिनेमा के पास, अग्रवाल धर्मशाला, खैराती रोड पर शंकर बारदाना के पास, अनाज मंडी के पीछे भी जनसभा को संबोधित किया।

डॉ. तंवर ने इस दौरान मेडीकल यूनियन और टैक्सी यूनियन के सदस्यों के साथ बैठक की और अपने पक्ष में मतदान की अपील की। फतेहाबाद के विधायक दूड़ाराम ने कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जीत की जिम्मेदारी लेकर काम करे। सब अपने आपको मोदी का प्रतिनिधि समझकर घर-घर, गली-गली मतदाताओं के पास जाएं और उनको पार्टी की नीतियों से अवगत करवाएं। हमारा एक ही लक्ष्य है कि एक बार फिर से केंद्र में मोदी जी की सरकार बनानी है। कार्यक्रम को सिरसा लोकसभा प्रभारी एवं चेयरमैन वेद फुलां, चेयरमैन भारतभूषण मिढ़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा, फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल बैनीवाल, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष खिचड़, नगरपरिषद चेयरमैन राजेन्द्र खिची, उपप्रधान सविता टुटेजा, नगर मंडल अध्यक्ष शम्मी ढींगड़ा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भीम लाम्बा, डॉ. रणजीत ओड, आकांक्षा सहित अनेक कार्यकर्ता, विभिन्न गांवों के सरपंच सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story