राज्यसभा के लिए भाजपा के सुभाष बराला ने किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय

राज्यसभा के लिए भाजपा के सुभाष बराला ने किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय
WhatsApp Channel Join Now
राज्यसभा के लिए भाजपा के सुभाष बराला ने किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय


राज्य की एकमात्र सीट के लिए विपक्ष ने नहीं उतारा उम्मीदवार

चंडीगढ़, 15 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा से राज्यसभा की इकलौती सीट पर भाजपा उम्मीदवार सुभाष बराला निर्विरोध निर्वाचित होंगे। गुरुवार को नामांकन करने के आखिरी दिन भाजपा उम्मीदवार सुभाष बराला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस या अन्य किसी दल की ओर से कोई उम्मीदवार ने इस चुनाव के लिए अपना नामांकन नहीं किया। ऐसे में नामांकन वापसी के अंतिम दिन यानी 20 फरवरी को सुभाष बराला को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा।

दरअसल, भाजपा के डीपी वत्स का कार्यकाल पूरा होने बाद राज्यसभा सीट रिक्त होने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, संसदीय कार्यमंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद नायब सिंह सैनी तथा राज्यसभा के निवर्तमान सदस्य डीपी वत्स की मौजूदगी में बराला ने रिटर्निंग अधिकारी आइएएस साकेत कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story