सोनीपत: भाजपा उम्मीदवार कृष्णा ने जनता से मांगा समर्थन

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भाजपा उम्मीदवार कृष्णा ने जनता से मांगा समर्थन


सोनीपत: भाजपा उम्मीदवार कृष्णा ने जनता से मांगा समर्थन


सोनीपत, 28 सितंबर (हि.स.)।

भारतीय जनता पार्टी की राई विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार

और पूर्व मंत्री, कृष्णा गहलावत, ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि

अर्पित की और राई की जनता से चुनाव में समर्थन का आशीर्वाद मांगा।

उन्होंने जनता को

भरोसा दिलाया कि वे अपने सभी वादों को पूरा करेंगी और 24 घंटे जनसेवा के लिए उपलब्ध

रहेंगी।

शनिवार को कृष्णा गहलावत ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आधा

दर्जन से अधिक गांवों में जनसभाएं कीं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उन्होंने

भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार को नहीं

पनपने देगी और विकास के कामों को और आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने राई को हरियाणा की नंबर-एक

विधानसभा बनाने का वादा किया और कहा कि पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सड़कें और शहरी

सुविधाएं गांवों तक पहुंचाई जाएंगी। गहलावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत

को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में हरियाणा के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने कहा

कि राई क्षेत्र भाजपा सरकार के विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और हर

वर्ग के कल्याण के लिए काम करता रहेगा। इस दौरान कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें सुंदर

कौशिक, विनोद गहलावत, और नीलदमन खत्री शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story