फतेहाबाद: डाॅ. अशोक तंवर ने किया रतिया व फतेहाबाद में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
फतेहाबाद, 1 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने बुधवार को रतिया और फतेहाबाद में चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया तथा अनेक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर चेयरमैन रविन्द्र बलियाला, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।
रतिया में पुराने मोदी पेट्रोल पंप के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि आज भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरा है। हमारी अर्थव्यवस्था पहले से कहीं अधिक सुदृढ़ हुई है। अगर आप चाहते हैं कि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में शुमार हो तो एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कमान सौंपें। आप देखेंगे कि आने वाले पांच साल में देश कितनी उंचाइयों को छूता है।
इसके बाद डॉ. अशोक तंवर ने फतेहाबाद में आईडीबीआई बैंक के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हवन यज्ञ किया गया और लोगों को लड्डू बांटे गए। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने शहर में दर्जनभर स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।