गुरुग्राम: हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार पर मुझसे किसी ने कुछ नहीं पूछा: राव इंद्रजीत सिंह

गुरुग्राम: हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार पर मुझसे किसी ने कुछ नहीं पूछा: राव इंद्रजीत सिंह
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार पर मुझसे किसी ने कुछ नहीं पूछा: राव इंद्रजीत सिंह


-चुनाव को लेकर बोले, अब जितना जोश जनता में पहले कभी नजर नहीं आया

गुरुग्राम, 18 मार्च (हि.स.)। गुडग़ांव लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने मंत्रिमंडल विस्तार को रुकवाने की बातों पर कहा कि उनका इसमें कोई रोल नहीं है। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा मंत्रिमंडल के विस्तार पर मुझसे कुछ नहीं पूछा गया। चीफ मिनीस्टर साहब ने भी कुछ नहीं पूछा। वे सोमवार को पार्टी कार्यालय गुरुकमल में गुडग़ांव लोकसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, जिला मीडिया सह प्रमुख पवन यादव भी मौजूद रहे।

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वे छठा चुनाव लडऩे जा रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि जो पार्टी की तरफ से 400 पार का नारा दिया गया है। हरियाणा में 10 की 10 सीटें भाजपा ने जो उम्मीद की है, जनता उसे पूरा करेगी। चुनाव में मुद्दों को लेकर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि तीसरी बार कोई पार्टी चुनाव लड़ती है तो जीत के लिए तो प्रयास होते ही हैं। भारतीय जनता पार्टी को अब रिकॉर्ड बनाना है कि पहली, दूसरी वाली पारी से अधिक वोटों से सत्तासीन होंगे। यह देश की राजनीति में एक रिकॉर्ड बनेगा। इतिहास में नजर डालें तो पहले पार्टियां दूसरी बार सत्तासीन होने पर ज्यादा वोट नहीं ले पाई। मेवात से वोटों पर उन्होंने कहा कि मेवात से पहले की बजाय इस बार अव्वल वोट मिलेंगे। मेवात से हर बार उम्मीद रहती है। इस बार भी उम्मीद है। वहां के कार्यकर्ता भी इस बात का विश्वास दिला रहे हैं कि डबल से अधिक वोट मेवात से मिलेंगे।

बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि समर्पित कार्यकर्ता और क्षेत्र में हुए विकास कार्य ही भाजपा की ऐतिहासिक जीत के आधार बनेंगे। राव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के भरोसे ही उन्हें टिकट मिली है। चुनाव तो कार्यकर्ताओं ने लडऩा है मुझे तो सिर्फ प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने आपको कमल का फूल समझकर गुरुग्राम लोकसभा में सबसे बड़ी जीत सुनिश्चित करने की दिशा में जुट जाएं। राव इंद्रजीत सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष झूठ और लालच के जरिए जनता को भ्रमित कर रहा है। विपक्ष की सोच सिर्फ सत्ता पर काबिज होना है। देश और प्रदेश के विकास से विपक्षी पार्टियों को कोई मतलब नहीं है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, विधायक लक्ष्मण यादव, विधायक संजय सिंह, विधायक सुधीर सिंगला, विधायक सत्य प्रकाश जरावता, विधायक दीपक मंगला, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, जिला प्रभारी संदीप जोशी, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष कमल यादव, बोधराज सीकरी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story