जींद में लगातार तीसरी बार लहराया भाजपा का परचम, डा. कृष्ण मिड्ढा जीते

WhatsApp Channel Join Now
जींद में लगातार तीसरी बार लहराया भाजपा का परचम, डा. कृष्ण मिड्ढा जीते


भाजपा के डा. कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस के प्रत्याशी काे 15860 मतों से हराया

जींद, 8 अक्टूबर (हि.स.)। जींद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा लगातार तीसरी बार कमल खिलाने में कामयाब रही है। जींद से भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण मिड्ढा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार महावीर गुप्ता को 15860 मतों से हराया। भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण मिड्ढा को कुल 68,290 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता को कुल 53060 मत मिले। अपनी जीत काे डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद की जनता के प्यार की जीत बताया।

मतगणना को लेकर सुबह से ही प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा अर्जुन स्टेडियम के आसपास लगा रहा। जैसे ही जीत के परिणाम सामने आए तो भाजपा के समर्थक खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को गुलाल लगा कर खुशी जताई। जींद जिले में विधानसभा चुनाव की खास बात यह थी कि भाजपा ने जहां उपचुनाव विजेता व आम विस चुनाव विजेता डा. कृष्ण मिड्ढा पर तीसरी बार विश्वास जताते हुए उन्हें चुनावी रण में उतारा था। भाजपा तथा कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला रहा। राउंड दर राउंड भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाते हुए चले गए और कुल 14 राउंड की गिनती के बाद डा. कृष्ण मिड्ढा 15860 मतों से विजयी हुए। इससे पहले उनके पिता स्व. डा. हरिचंद मिड्ढा भी इनेलो से लगातार दो बार विधायक बने। तब से लेकर अब तक जींद विस पर मिड्ढा परिवार का कब्जा रहा है। जैसे ही अंतिम परिणाम की घोषणा हुई तो मिड्ढा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और लड्डू बांटने के साथ साथ गुलाल व पटाखे छोड़ कर खुशी व्यक्त की।

जीत की घाेषणा के बाद भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद की जनता ने भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाई है। भाजपा पार्टी ने हर वर्ग का कल्याण किया है और इसी का नतीजा है कि भाजपा की टिकट पर उन्होंने जीत हासिल की है। जींद की जनता ने लगातार तीसरी बार उन्हें अपनी आवाज बना कर विधानसभा भेजने का काम किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story