हिसार: अपने-पराए की पहचान करने में आदमपुर की जनता सक्षम : भव्य बिश्नोई
हर चुनाव में विपक्षी करते पारिवारिक रिश्ते में दखल देने का प्रयास
हिसार, 13 सितंबर (हि.स.)। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं आदमपुर से उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कहा कि लोकसभा हो या विधानसभा हर चुनाव में विपक्षी हमारे और आपके पारिवारिक रिश्ते में दखल देने की बार-बार कोशिश करते रहे हैं। आप लोग समझदार हैं और अपने-पराए की पहचान अच्छे से जानते हैं। जनता अच्छी तरह से जानती है कि ये विपक्षी अगले चुनाव में फिर से नया चेहरा लेकर आ जाते हैं।
भव्य बिश्नोई शुक्रवार को आदमपुर हलके के गांव सदलपुर, सीसवाल, खारा बरवाला, मोहब्बतपुर व नई अनाज मंडी में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे।भव्य बिश्नोई ने कहा कि आप और हम चौ. भजनलाल परिवार के सदस्य और एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी हैं, मैं इस अपनेपन को भली-भांति समझता हूं। बीते करीब डेढ़ साल में 800 करोड़ रुपये के विकास कार्य मंजूर करवाए गए हैं। इनमें से कई कार्य संपूर्ण हो चुके हैं, कुछ में काम चल रहा है, जबकि कई कामों के टेंडर आदि प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएंगे। हांसी व आदमपुर की पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई ने भी भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के लिए गांव मल्लापुर, मोठसरा, कोहली, भोडिया, खारा बरवाला व सदलपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि आप और हम एक दूसरे के पूरक और सुख-दुख के साथ हैं। भव्य बिश्नोई आपकी जनसमस्याओं को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं। आपकी हर समस्या हमारी अपनी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।