जींद : भाजपा ने कांग्रेस को मुद्दा विहीन बनाया: देवेंद्र अत्री

जींद, 8 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री मंगलवार को उचाना हलके के विभिन्न गांवों का दौरा किया। यहां पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे हिसार एयरपोर्ट पर सवाल पर बोलते हुए विधायक अत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। सीएम नायब सिंह सैनी कह चुके है कि जो लोग बोल रहे है उन्हें हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन में आने चाहिए।
इन लोगों की हवाई जहाज के सफर की टिकट भी बनवा देंगे ताकि ये हवाई जहाज में सफर कर सकें। कोई मुददा आज कांग्रेस के पास नहीं है। इतिहास बनने जा रहा है कि हिसार को एयरपोर्ट की सौगत देने का काम पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। ट्रिपल इंजन सरकार जो चल रही है उसका सबसे बड़ा योगदान हरियाणा का 2047 के विकसित भारत में रहेगा।
बीरेंद्र सिंह के भाजपा सरकार में पची-खर्ची साबित करने के बयान बोलते हुए विधायक अत्री ने कहा कि बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी प्रदेश के युवाओं को देकर भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई है। पूर्व सीएम मनोहर लाल ने जो बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी प्रदेश के युवाओं को देने का काम किया वो आज इतिहास बन गया है। भाजपा लगातार तीसरी बार भाजपा को सत्ता सौंप कर प्रदेश की जनता ने इतिहास बनाने का काम किया है।
हर वर्ग को साथ लेकर चल रहे है। बिना पर्ची-खर्ची बिना पर्ची पर जो सवाल उठाते है मुझे लगता है ये सही नहीं है। मेरिट पर नौकरी देकर इतिहास बनाया है भाजपा सरकार ने आगे भी इतिहास बनाएगी। तीसरी बार जो भाजपा सरकार में आई है उसमें बिना पर्ची बिना खर्ची जो नौकरी दी है उसका सबसे बड़ा रोल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा