हिसार : कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा

हिसार : कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा


हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 29 से

हिसार, 27 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) द्वारा 29 फरवरी से एक मार्च तक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसके संबंध में विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशाला का आयोजन 28 फरवरी को होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा की।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रयोग होने वाले विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। अब तक की हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रो. बिश्नोई ने ऐसे विद्वान सम्मेलनों के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय मानकों को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अकादमिक चर्चा और ज्ञान के आदान-प्रदान के केंद्र के रूप में एचएसबी की भूमिका के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आगामी सम्मेलन वैश्विक मंच पर इसकी स्थिति को और मजबूत करेगा।

एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि यह कार्यशाला अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस कार्यशाला से कॉन्फ्रेंस के संचालन में मदद मिलेगी। कॉन्फ्रेंस के हितधारकों को कॉन्फ्रेंस की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। एचएसबी से प्रो. सुनीता रानी इस कार्यशाला के समन्वय का नेतृत्व करेंगी। उन्होंने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य स्थिरता, प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन (एसटीईएम) के गतिशील अंतर्संबंध का पता लगाने के लिए प्रबंधन, वाणिज्य जैसे विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, उद्यमशीलता, विद्वानों, विद्यार्थियों और उत्साही लोगों को एकजुट करना है। प्रतिष्ठित वक्ता आईआईएम रायपुर के प्रो. रामकुमार काकानी तथा एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई के प्रो. वसंत शिवरामन केस-स्टडी पद्धति पर अपनी अंतर्दृष्टि से प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। यह कार्यशाला शिक्षकों के लिए केस पद्धति की बारीकियों और शिक्षण व सीखने पर इसके गहरे प्रभाव को समझने का एक अमूल्य अवसर प्रदान करेगी।

सम्मेलन का उद्देश्य स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में सफल उद्यमशीलता रणनीतियों, वित्तपोषण के अवसरों, परामर्श और नवाचार में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करके इच्छुक उद्यमियों को प्रेरित और सशक्त बनाना है। प्रबंधन ट्रैक आधुनिक व्यवसायिक रणनीतियों, संगठनात्मक नेतृत्व और आज के तेजी से विकसित हो रहे व्यावसायिक परिदृश्य में प्रबंधन सिद्धांतों के अनुप्रयोग पर प्रकाश डालेगा। प्रतिभागियों को व्यावहारिक कार्यशालाओं में स्थिरता, प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन से संबंधित व्यावहारिक कौशल और ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, सम्मेलन पर्याप्त नेटवर्किंग अवसर प्रदान करेगा, जिससे पेशेवरों, शोधकर्ताओं और उद्यमियों को सहयोग करने और साझेदारी स्थापित करने की अनुमति मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story