हिसार : शिक्षण में भविष्य तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए ये कोर्स अत्यंत उपयोगी : नरसी राम बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : शिक्षण में भविष्य तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए ये कोर्स अत्यंत उपयोगी : नरसी राम बिश्नोई


हिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने बीएड दो वर्षीय तथा बीए-बीएड चार वर्षीय (नियमित) कोर्सों में दाखिले के लिए दाखिला पोर्टल लांच कर दिया है। इन दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ऑनलाइन दाखिला पोर्टल का शुभारंभ करते हुए शुक्रवार को कहा कि शिक्षण में भविष्य तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए ये कोर्स अत्यंत उपयोगी हैं। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर सहित डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार, प्रो. नीरज दिलबागी व मुकेश अरोड़ा उपस्थित रहे।

डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन फार्म उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 13 सितंबर को आवेदकों का संभावित स्कोर प्रदर्शित कर दिया जाएगा। 14 से 17 सितंबर तक आवेदक अपने आवेदन की त्रुटियों को ठीक करवा सकेंगे। फाइनल लिस्ट 19 सितंबर को जारी की जाएगी, 24 सितंबर को पहली काउंसलिंग जबकि चार अक्टूबर को दूसरी काउंसलिंग का आयोजन होगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story