नारनौल: सरकारी अस्पताल में जन्में बच्चे का उसी दिन जारी होगा जन्म प्रमाण पत्र
नारनौल, 14 मार्च (हि.स.)। अब नागरिक अस्पताल, एचडीएच, सीएचसी, पीएचसी तथा प्रत्येक प्राईवेट अस्पताल में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र उसी दिन जारी होगा। सिविल सर्जन डा. रमेश चंद्र आर्य ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल में सोमवार व मंगलवार को जन्मे सभी बच्चों की माताओं व अभिभावकों को जन्म का प्रमाण पत्र देकर इसकी शुरूआत की।
सिविल सर्जन ने कहा कि इस कार्य को सिरे चढ़ाने की योजना कई दिन से तैयार की जा रही थी कि बच्चे के जन्म वाले दिन ही या जच्चा बच्चा को अस्पताल से छुट्टी देने से पहले ही उसका जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाए। मंगलवार को विधिवत रूप से सभी जच्चा को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र देकर इसकी शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि यह सब के प्रयासों से अच्छी शुरूआत है। भविष्य में कभी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने में समय ना लगे। जिस दिन बच्चे का जन्म हो उसी दिन बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र तैयार करके दे दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अब से यह सुविधा नागरिक अस्पताल नारनौल तथा सभी सरकारी अस्पतालों जहां डिलीवरी की सुविधा है वहां पर जन्म के दिन ही जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की गई है। आज पूरे जिले में शुक्रवार से जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए जिसमें जिला अस्पताल में 12 बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र दिए गए।
डॉ दिनेश कुमार अतिरिक्त जिला रजिस्ट्रार (जन्म.मृत्यु) नारनौल ने प्रसुति के लिए आने वाले मरीजों व उनके साथ आने वाले अभिभावकों से अपील की है कि वो प्रसुति के समय अस्पताल में अपने साथ जन्म लेने वाले बच्चे के माता व पिता की दो.दो आईडी की फोटो प्रति साथ लाएं ताकि बनने वाले जन्म प्रमाण पत्र में माताध्पिता का नाम व पता सहीं दर्ज किया जा सके व कोशिश करें की मरीज के भर्ती होने के समय बोलता नाम न लिखवाकर दस्तावेजों वाला नाम ही लिखवाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।