जींद: बीरेंद्र सिंह की समर्थकों के साथ बैठक, सबकी नजर लिए जाने वाले निर्णयों पर
जींद, 28 अप्रैल (हि.स.)। हिसार लोकसभा से बेटे बृजेंद्र सिंह को कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने रविवार को जींद के निजी होटल में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई हुई है। बैठक में बीरेंद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रेमलता तथा बृजेंद्र सिंह अपने समर्थकों से रूबरू होंगे। रविवार को आयोजित हो रही बीरेंद्र सिंह के समर्थकों की राज्य स्तरीय बैठक पर कांग्रेस की ही नही अन्य राजनीतिक दलों की भी नजर है।
हिसार से अपने बेटे बृजेंद्र सिंह को टिकट दिलाने में कामयाबी न मिलने पर बीरेंद्र सिंह को टीस तो है। बेटे की भाजपा से टिकट कटने का इशारा मिलने पर हिसार से भाजपा की टिकट पर सांसद बने बेटे बृजेंद्र सिंह ने भाजपा को अलविदा कह कांग्रेस को ज्वायन किया था। बीरेंद्र सिंह ने अपने 52 साल के राजनीतिक कैरियर में 42 साल तक कांग्रेस की राजनीति की है। जबकि दस साल तक भाजपा की राजनीति की है। बीरेंद्र सिंह की इच्छा थी कि उसके बेटे बृजेंद्र को हिसार से कांग्रेस लोकसभा सीट पर उतारा जाए लेकिन बृजेंद्र की बजाय जेपी उर्फ जयप्रकाश को कांग्रेस ने टिकट थमा दी।
बीरेंद्र सिह तथा जयप्रकाश के बीच राजनीतिक छत्तीस का आंकडा है। बीरेंद्र सिंह पहले ही भूपेंद्र हुड्डा द्वारा खेला किए जाने की बात का ऑडियो वायरल हो चुका है। बृजेंद्र का टिकट न देने पर उनके समर्थकों में मायूसी तो बनी हुई है और गुस्सा भी है। गुस्सा पार्टी हाईकमान पर नही बल्कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा तथा उनके समर्थकों पर है। फिलहाल बीरेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके बाद तीन बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगे। जिसमें आगामी रणनीति का खुलासा होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।