हालात भांप कर जींद बीजेपी रैली में नहीं आए अमित शाह : बृजेंद्र सिंह
जींद, 1 सितंबर (हि.स.)। रविवार को उचाना के रजबाहा रोड पर कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह व पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह इसमें शामिल हुए। बीरेंद्र सिंह भीड़ से ही एक कार्यकर्ता को अपने साथ आगे लाए और उसी के हाथ रिबन कटवाया। पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने चुनाव की डेट बदलने पर कहा कि भाजपा सरकार जो चाहती थी, वो ही चुनाव आयोग ने मान लिया। उन्होंने दावा किया कि इससे कोई अंतर पडऩे वाला है नहीं। जो स्थिति बन चुकी है, वो कांग्रेस के पक्ष में और अच्छी होगी।भाजपा द्वारा कांग्रेस से अधिक नौकरी देने के सीएम के बयान पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि ये सारी फिजूल की बकवास है। नौकरियों को कच्चे पर लेकर आए गए। हमारी फौज को भी कच्चे की नौकरी बनाकर छोड़ दिया है। कांग्रेस को भर्ती रोको गैंग बताने के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान पर पूर्व सांसद ने कहा कि वे सीएम हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि जब आचार संहिता लग जाती है तो उसके बाद किसी तरह की नियुक्ति नहीं हो सकती। ये घोषणाएं कर रहे हैं, लोगों में जो गुस्सा है, उसको किसी तरह से कम करने का प्रयास मात्र है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।