प्रदेश में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाने में जींद का स्वास्थ्य विभाग प्रथम

प्रदेश में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाने में जींद का स्वास्थ्य विभाग प्रथम
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाने में जींद का स्वास्थ्य विभाग प्रथम


जींद, 9 मई (हि.स.)। बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाने में जींद का स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में अव्वल स्थान पर रहा है। इस कार्यप्रणाली से जहां जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन विसंगतियों व अन्य प्रकार की जवाबदेही देने में पारदर्शिता आई है, वहीं जिला के आमजन को भी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर व समयबद्ध तरीके से मिल सकेंगी।

जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य सरकार के अधीन सभी विभागों, बोर्ड व कॉरपोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए कोरोना काल के बाद पुन: निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों की अनुपालना में स्वास्थ्य विभाग जींद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक से लगा कर समयबद्ध की है।

इस कार्य प्रणाली से नागरिक अस्पताल सहित जिला की सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में अब अधिकारी व कर्मचारी बायोमेट्रिक उपस्थित होकर विभाग द्वारा आमजन के लिए दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समयबद्ध तरीके से उपलब्ध हंै। उन्होंने बताया कि कई बार कर्मियों की हाजिरी को लेकर विवाद रहता था। जिस पर बायोमेट्रिक प्रणाली से ऐसे विवादों का भी समाधान होना निश्चित हुआ है। उप सिविल सर्जन डा. पालेराम ने बताया कि बायोमेट्रिक प्रणाली बहुत ही बेहतर है। इससे विभाग में काफी सुधार आया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story