जींद में ट्रेन के नीचे आने से युवक की मौत, नही हुई शिनाख्त

जींद में ट्रेन के नीचे आने से युवक की मौत, नही हुई शिनाख्त
WhatsApp Channel Join Now
जींद में ट्रेन के नीचे आने से युवक की मौत, नही हुई शिनाख्त


जींद, 15 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर ट्रेन के नीचे आने एक युवक की मौत हो गई। मृतक की जेब से ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। राजकीय रेलवे पुलिस ने गुरुवार को मृतक के शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है।

बुधवार की रात को जींद से उचाना के बीच बरसोला रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन के नीचे आने से मौत की सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को मिली। रेलवे पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और इसे नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। युवक की उम्र 30 साल के करीब है। मृतक की बाएं हाथ की कलाई पर अंगेजी में बिंटू-पी लिखा हुआ है। दाएं हाथ की कलाई पर सुरमा के साथ भगवान शंकर का त्रिशुल छपा हुआ है। मृतक के पास किसी तरह का दस्तावेज बरामद नहीं हो पाया है। एसआई विनोद कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक के पांवों में जूते थे। दाएं पांव पर काला धागा बंधा हुआ है तो काला लोअर डाला हुआ है। नीली तथा भगवा रंग की टीशर्ट के अलावा कंबल भी मृतक के पास मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story