जींद: सात चोरी की बाइक के साथ दो बाइक चोर गिरफ्तार
जींद, 6 जनवरी (हि.स.)। डिटेक्टिव स्टाफ ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से सात चोरी की बाइक बरामद की हैं। आरोपितों ने बाइकों को शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों से चोरी किया था। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
शहर में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों को लेकर एसपी सुमित कुमार ने बाइक चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए डिटेक्टिव स्टाफ को चैकिंग पर लगाया हुआ था। उसी दौरान कर्मियों ने बाइक सवार दो युवकों को रोक कागजात मांगे। युवक उन्हें दिखाने में नाकाम रहे,जांचने पर बाइक चोरी की निकली। पुलिस पूछताछ में युवकों की पहचान ओमनगर निवासी भारत तथा अनिल के रूप में हुई। जब दोनों से दबाव देकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने सात बाइक चोरी करने की वारदातों को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनकी निशानदेही पर सात चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली। आरोपितों ने दो बाइक नागरिक अस्पताल से, दो रेलवे जंक्शन से, एक अर्जुन स्टेडियम तथा दो दूसरे अस्पताल के पास से चोरी की थीं। भारत बीए पास है जबकि अनिल दसवीं पास है। दोनों बाइकों को चोरी कर उन्हें बेचने की फिराक में थे। चोरीशुदा बाइकों को उन्होंने छुपा कर रखा हुआ था। जिनके मामले सिविल लाइन तथा शहर थाना में मामले दर्ज हैं।
डीएसपी जितेंद्र कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आरोपितों के कब्जे से सात चोरीशुदा बाइकें बरामद कर ली गई हैं। जो शहर के अलग-अलग हिस्सों से चोरी की गई थीं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।