फतेहाबाद: मां-बेटी से बाईक सवार युवकों ने मोबाइल छीना, लोगों ने एक युवक को पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: मां-बेटी से बाईक सवार युवकों ने मोबाइल छीना, लोगों ने एक युवक को पकड़ा


फतेहाबाद, 5 नवंबर (हि.स.)। जिले में महिलाओं के साथ छीना झपटी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार देर रात भी नागरिक अस्पताल के पास बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला के हाथ से उसका मोबाइल फोन छीन लिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने युवकों का पीछा कर बस स्टैंड के गेट के पास इनके बाइक को रूकवा लिया। जिसके बाद बाइक समेत एक युवक को काबू कर लिया गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। इस पर लोगों ने इस बारे डायल 112 पर सूचना दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उसका मोबाइल फोन वापस दिलवाया और युवक को हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद निवासी शालू अपनी बेटी के साथ हंस मार्केट से सामान खरीदकर घर जा रही थी। शालू ने बताया कि जैसे ही वह नागरिक अस्पताल के पास पहुंची तो सामान ज्यादा होने पर उसकी बेटी अपने पिता को बुलाने के लिए मोबाइल पर कॉल करने लगी।

इतनी देर में बाइक पर दो युवक पीछे से आए। उसकी बेटी के हाथ से मोबाइल छीनकर बस स्टैंड की तरफ फरार हो गए। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने पीछा कर दोनों को बस स्टैंड गेट के पास रोक लिया। इसके बाद एक युवक मौके से भाग गया जबकि दूसरे युवक को लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया और महिला को उसका फोन वापस दिलवाया।

दो महिलाओं के फोन चोरी

जिले में दो महिलाओं के फोन चोरी होने के मामले सामने आए है। पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव श्यामसुख निवासी डॉ. परमिन्द्रजीत ने कहा है कि वह कुछ दिन पूर्व अपनी ससुराल गांव चौबारा आई हुई थी। यहां उसके जेठ के घर कार्यक्रम था। यहां शाम को उसकी अढ़ाई साल की बेटी के पास उसका मोबाइल था।

कुछ देर बाद उसने देखा कि उसके पास से फोन गायब था। उसने आरोप लगाया कि आरती नामक महिला ने उसकी बेटी से मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। इसमें उसकी कुछ रिकार्डिंग व महत्वपूर्ण डाटा भी है। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। दूसरे मामले में टोहाना पुलिस ने भाट बस्ती, राज नगर टोहाना निवासी ज्योति की शिकायत पर उसका मोबाइल फोन चोरी होने बारे केस दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story