फतेहाबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल


फतेहाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। टोहाना के गांव समैण के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

टोहाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव कलर भैणी निवासी राजेश ने बताया कि उसका लड़का विशाल, टोहाना में लेबर का काम करता था और अपने मामा राजीव निवासी नांगली के पास रात को रहता था। गांव नांगली निवासी सुरेन्द्र जोकि उसका साला है, डीजे का काम करता था। गत दिवस उसे राजीव ने सूचना दी कि विशाल और सुरेन्द्र का एक्सीडेंट हो गया है और वे टोहाना के सरकारी अस्पताल में हैं। सूचना मिलते ही वह टोहाना पहुंचे तो पता चला कि विशाल व सुरेन्द्र बाइक पर सवार होकर गांव समैण से टोहाना की तरफ जा रहे थे। देर रात को अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में विशाल के सिर में ज्यादा चोट लगने से उसकी मौत हो गई है जबकि सुरेन्द्र की हालत गंभीर होने पर उसे अग्रोहा रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story