हिसार : बुजुर्ग फल विक्रेता की कनपटी पर पिस्तोल लगा नकदी लूट कर ले गए बाइक सवार बदमाश

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : बुजुर्ग फल विक्रेता की कनपटी पर पिस्तोल लगा नकदी लूट कर ले गए बाइक सवार बदमाश


रास्ता पूछने के बहाने फल विक्रेता को बैठाया था बाइक पर, अंधेरे में ले जाकर लूटा

हिसार, 18 जुलाई (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी में मेम के बाग के समीप फल बेचकर घर जा रहे एक रेहड़ी संचालक के साथ मारपीट कर रुपए लूट ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। लूट की घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग ने डायल 112 पर फोन कर लूट की सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

पुलिस को दी शिकायत में हिसार चुंगी निवासी कृष्ण ने बताया कि वह बुधवार शाम करीब साढ़े आठ बजे अपने घर जाने के लिए परशुराम चौक पर खड़ा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आकर रुके और उससे हिसार चुंगी का रास्ता पूछने लगे। इस पर उसने कहा कि सामने चलते जाओ, कुछ ही दूरी पर हिसार चुंगी है। इस पर युवकों ने कहा कि हमें पता नहीं चलेगा इसलिए आप हमारे साथ बैठ जाओ, आपको रास्ते में उतार देंगे। कृष्ण ने बताया कि उसे भी हिसार चुंगी जाना था तो वह उनके मोटरसाइकिल पर बैठ गया।

कृष्ण ने बताया कि बाइक सवार युवकों ने हिसार चुंगी जाने की बजाए मेम के बाग की तरफ अंधेरे में सुनसान जगह पर बाइक रोक दी और उससे कहा कि जो कुछ भी तुम्हारे पास है वह हमें दे दो। इस पर उसने कहा कि उसके पास रुपए नहीं हैं तो उन्होंने पिस्तोल निकालकर उसकी कनपटी पर लगा दी। इसके बाद उसने जेब में रखे करीब साढ़े तीन हजार निकाल कर उनको दे दिए। उसके बाद लुटेरों ने उसका मोबाइल फोन छिन लिया और उसकी सिम निकाल ली व उससे लूटपाट की। कृष्ण ने बताया कि बदमाशों के वहां से जाने के बाद उसने फोन में सिम डाल कर तुरंत डायल 112 पर पुलिस को वारदात की सूचना दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story