सोनीपत: बाइक सवार लुटेरे नकदी छीनकर पेट्रोल पंप से फरार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: बाइक सवार लुटेरे नकदी छीनकर पेट्रोल पंप से फरार


सोनीपत, 6 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना में शुक्रवार को देर रात बाइक सवार बदमाशों

ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने तेल भरवाने के बहाने कर्मचारी

से करीब 11 हजार रुपये नकद छीन लिया और धक्का देकर मौके से भाग निकले। यह पूरी वारदात

पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, गोहाना-रोहतक रोड स्थित एक एचपी पेट्रोल

पंप पर शुक्रवार रात को दो युवक पहुंचे। उन्होंने 190 रुपये का पेट्रोल डलवाया और

500 रुपये का नोट दिया। जब सेल्समैन सुमित ने बाकी पैसे लौटाने चाहे तो पीछे बैठे युवक

ने कैश छीन लिया और कर्मचारी को धक्का देकर भाग गया। पंप प्रबंधक के मुताबिक, आरोपी

बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर आए थे। बाइक चला रहा युवक हेलमेट लगाए था, जबकि पीछे

बैठे युवक ने अपना चेहरा पीले कपड़े से ढक रखा था। दोनों की उम्र लगभग 25-26 वर्ष बताई

जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस और डीसीपी मौके पर पहुंचे और घटना की

जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

मामले में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था

पर सवाल खड़े करती है और स्थानीय स्तर पर दहशत का माहौल बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story