फतेहाबाद: सड़क हादसे में बाइक सवार किसान की मौत
फतेहाबाद, 9 अप्रैल (हि.स.)। रतिया रोड स्थित गांव अयाल्की के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक किसान की मौत हाे गई। बाइक सवार किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही किसान दूर जाकर गिरा और घायल हो गया। घायल को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव अयाल्की निवासी 59 वर्षीय सुरेंद्र खेतीबाड़ी का काम करता है। बताया जा रहा है कि वह बाइक द्वारा फतेहाबाद शहर की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह सड़क पर चढ़ा तो एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। इस हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और घटना की सूचना पुलिस को दी। एम्बुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।