फतेहाबाद: महिला के गले से अढ़ाई तोले सोने की चेन छीनकर भागे बाईक सवार
फतेहाबाद, 14 मई (हि.स.)। शहर में चैन स्नैचिंग की घटनाएं एक बार फिर बढऩे लगी है। पुलिस के लोकसभा चुनावों में व्यस्त होने के कारण अपराधी बेखौफ नजर आ रहे है। मंगलवार सुबह भी शहर के मॉडल टाउन में एमएम कॉलेज के साथ लगते दिव्य योग मंदिर के पास बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने एक महिला के गले से करीब अढ़ाई तोले सोने की चैन छीन ली। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसमें युवक चेन तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
पीडि़त महिला ने इस बारे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार दिव्य योग मंदिर के पास रहने वाली संतोष सिंगला मंगलवार सुबह करीब 6 बजे अपनी सास के साथ योगा करने के लिए दिव्य योगा मंदिर जा रही थी। इतने में पीछे से बाइक पर आए दो युवक आए। एक ने उसके गले पर झपटा मारकर सोने की चेन तोड़ ली। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक युवक निकल गए। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और वारदात की सूचना पुलिस को भी दी गई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो युवक उसमें नजर आए। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि बाइक पर दो युवक आते हैं और उनमें से एक युवक उतर कर महिला के पीछे जाता है। वह चेन झपट लेता है और इसके बाद बाइक पर बैठकर दोनों फरार हो जाते हैं। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।