सोनीपत: कुंडली में बोलेरो से टकराकर बाइक सवार की मौत व साथी घायल
सोनीपत, 11 अप्रैल (हि.स.)। डली औद्योगिक क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी में टकराकर बाइक चालक युवक की मौत हो गई और उनका साथी घायल हो गया। दोनों को उनके साथ दूसरी बाइक पर चल रहे उनके साथी ने दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया था। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज के गांव टीका नगला निवासी अंशु ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह कुंडली में किराए पर रहते हैं, फैक्टरी में नौकरी करते हैं। उनके गांव के दीपक व शिवम साथ रहते थे, कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी कर रहे थे। अंशु ने बताया कि बुधवार को दीपक और शिवम बाइक पर सवार होकर फैक्टरी के लिए निकले थे। उनके पीछे वह अपनी बाइक पर चल रहे थे। जब वह फैक्टरी एरिया के सेक्टर-56 में पहुंचे तो संपर्क मार्ग से एक बोलेरो गाड़ी चालक बिना इंडिकेटर दिए सीधे मुख्य मार्ग पर अपनी गाड़ी लेकर आए दीपक व शिवम बाइक समेत उस गाड़ी में टकरा गए। इससे दोनों सडक़ पर गिर गए। दीपक के सिर व हाथ-पैर और शिवम के सिर, मुंह व हाथ पर चोट लगी।
राह चलते लोगों की मदद से दोनों को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान दीपक को चिकित्सकों ने मृत घेाषित कर दिया। शिवम की हालत गंभीर बताई और दिल्ली के हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां से परिजन उसे उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद ले गए हैं। पुलिस ने अंशु के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।