झज्जर: ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर बहादुरगढ़ विकसित करने की उठी मांग

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर बहादुरगढ़ विकसित करने की उठी मांग


-मांग को तेज करने के लिए 5 नवंबर को निकाली जाएगी बाइक रैली : सतीश छिकारा

झज्जर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। अब ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर बहादुरगढ़ के विकास की मांग उठने लगी है। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सतीश छिकारा व अन्य लोगों ने मिलकर इसके लिए ग्रेटर बहादुरगढ़ संघर्ष समिति का गठन किया है। समिति पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर अपनी बातें रखीं। उन्होंने उत्तरी बाइपास से सोहटी आईएमटी तक 300 फुट चौड़ा सीधा रोड बनाने की मांग की, ताकि उसका जुड़ाव चंडीगढ़-दिल्ली हाइवे तक हो सके और इसके दोनों तरफ व्यवसायिक व रिहायशी सेक्टरों की प्लानिंग की जाए व गांव के लाल डोरे बढ़ाए जाएं। बिल्डर किसानों से सीधे जमीन खरीदकर सेक्टरों को विकसित करें।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश छिकारा व पदाधिकारियों ने ग्रेटर बहादुरगढ़ कल्पना की प्लानिंग समझाई। उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र के विकास के विरोध में नहीं हैं, विकास हो लेकिन किसान का नुकसान ना हो। जब नोएडा के साथ ग्रेटर नोएडा हो सकता है, फरीदाबाद के साथ ग्रेटर फरीदाबाद हो सकता है तो बहादुरगढ़ के साथ ग्रेटर बहादुरगढ़ क्यों नहीं हो सकता। शहर के उत्तरी बाइपास से सोहटी आईएमटी तक 300 फुट चौड़ा रोड बना दिया जाए तो यह कल्पना साकार हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दक्षिणी बाइपास के साथ-साथ सरकार ने सेक्टरों की प्लानिंग दी और बिल्डर सीधे किसान से 3 से 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ जमीन खरीदकर विकसित कर रहे हैं। इस तरह की प्लानिंग से पूरे बहादुरगढ़ का चहुमुंखी विकास होगा और अवैध कालोनियों से पीछा छूटेगा। आने वाली पीढिय़ों का भविष्य सुधरेगा। उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर 5 नवंबर को जनजागरण बाइक रैली सुबह 8 बजे बहादुरगढ़ में देवीलाल पार्क से शुरू होगी और एक बजे सभी गांवों से होते हुए बामनोली मोड़ संघर्ष स्थल पर समाप्त होगी।

ग्रेटर बहादुरगढ़ संघर्ष समिति के महासचिव ऋषि भारद्वाज व प्रवक्ता पुरुषोत्तम छिकारा ने कहा कि यह बाइक रैली पूरे बहादुरगढ़ क्षेत्र को जागरूक करेगी और बहादुरगढ़ के साथ एक नया इतिहास जोड़ा जाएगा जो लाइनपार को ग्रेटर बहादुरगढ़ के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रेटर बहादुरगढ़ की मांग क्षेत्र के विकास व युवाओं के रोजगार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष धर्मपाल खत्री, उपाध्यक्ष सरदार छिल्लर, सलाहकार ज्ञान राठी, सचिव प्रीत छिल्लर, सदस्य हरबीर बराही, रमेश छिल्लर, प्रदीप राठी, देवेंद्र धनखड़, इंद्र फोगाट व विजय दिनोदिया आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story