सोनीपत : घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी
सोनीपत, 11 अगस्त (हि.स.)। गोहाना में सोनीपत रोड पर गढ़ी कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट
कोर्ट पुलिस चौकी में दर्ज कराई है। चोरी की वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
गोहाना निवासी वीर सिंह ने बताया कि सोनीपत रोड पर गढ़ी कॉलोनी
में उसका मकान है । शनिवार देर शाम को उन्होंन अपनी बाइक
मकान के सामने खड़ी कर दी।
रात में उनकी बाइक चोरी हो गई। वीर सिंह ने बताया कि उनके घर में लगे सीसीटीवी में देखा तो रात को 8 बजे के
करीब एक बाइक पर दो युवक आए और केवल 2 मिनट उनकी बाइक का लॉक खोलकर बाइक ले कर भाग गए। वीर सिंह की शिकायत पर कोर्ट पुलिस चौकी ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कर ली है। बाइक चोरी करने आए युवक का चेहरा सीसीटीवी में साफ दिखाई
दे रहा है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बाइक चुराने वाले दोनों युवकों को तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।