हिसार : मानसिक परेशानी के चलते बाइक मेकैनिक ने लगाया फंदा, मौत
हिसार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कस्बा हांसी के नजदीकी गांव ढाणी राजू में बाइक मैकेनिक ने अपने घर में पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान ढाणी राजू निवासी 32 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। मृतक प्रदीप पिछले लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
परिजनों ने साेमवार काे जब उसे फंदे पर लटकता हुआ देखा तो आनन-फानन में उसे फंदे से उतार उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों ने सोमवार को बताया कि ढाणी राजू निवासी 32 वर्षीय प्रदीप बाइक मेकैनिक का काम करता था और वह पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। परिजनों के अनुसार प्रदीप से बार-बार पूछने पर भी उसने कभी उनके समक्ष अपनी परेशानी का कारण नहीं बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।