सोनीपत:सेफ्टी मार्क के बिना खड़े डंपर से टकराई बाइक, युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now

सोनीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। एनएच-44 पर कुमासपुर पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में

सीएनजी पंप पर काम करने वाले युवक की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब युवक ड्यूटी खत्म

कर बाइक से घर लौट रहा था और उसकी मोटरसाइकिल लापरवाही से खड़े डंपर से जा टकराई। डंपर

पर न तो सेफ्टी मार्क था और न ही कोई रिफ्लेक्टर था।

पानीपत जिले के गांव चमराड़ा निवासी जसमेर ने बहालगढ़ थाने

में दी शिकायत में बताया कि उसका भतीजा अनमोल पुत्र जगमेर सोनीपत के सेक्टर-7 स्थित सीएनजी पंप पर काम करता

था। गुरुवार की रात अनमोल अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा

था। जब वह कुमासपुर पुल पर चढ़ रहा था, तभी उसकी बाइक सड़क किनारे

खड़े ईंटों से भरे डंपर से टकरा गई। डंपर का बायां टायर निकला हुआ था और उस पर किसी

प्रकार का चेतावनी संकेत या रिफ्लेक्टर नहीं लगा था।

हादसे के बाद घायल अनमोल को तुरंत

सोनीपत के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वे तुरंत अस्पताल

पहुंचे। पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद बहालगढ़ थाने में मामला

दर्ज किया गया। एएसआई राजू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू

कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि भारी वाहन

चालक और मालिक सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर कितने लापरवाह हैं। यदि डंपर पर रिफ्लेक्टर

या चेतावनी संकेत होते, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story