यमुनानगर: बाइक चोर गिरफ्तार, 25 बाइक में से 10 हुई बरामद
यमुनानगर, 8 जनवरी (हि.स.)। एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक से चोरी की 10 बाइक बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में 25 बाइक का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इंचार्ज सुखविंदर सिंह राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर कलानौर बॉर्डर से होता हुआ उत्तर प्रदेश बेचने के लिए जाएगा। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने उसे काबू किया। इससे चोरी की एक बाइक बरामद हुई। टीम ने जब गहनता से जांच की गई तो उसके पास से चोरी की बाइकों का जखीरा बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव हुसैनपुर निवासी जोगिंदर उर्फ गुड्डू के नाम से हुई। आरोपी बाड़ी माजरा रूपनगर में किराए के मकान में रहकर बाइक चोरी करता था।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने प्राथमिक जांच में बताया कि उसने 2023 में करीब 25 बाइक चोरी की है जिनमें से 10 बाइक उसने बरामद कराई। आरोपी ने जिस को बाकी बाइक बेची थी वह फरार चल रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।