फतेहाबाद: सडक़ हादसे में बिहारी मजदूर की मौत, दम्पति सहित 7 घायल
फतेहाबाद, 11 दिसम्बर (हि.स.)। दो अलग-अलग सडक़ हादसों में एक युवक की मौत व 7 लोग घायल हो गए। पहला हादसा रविवार की देर रात रतिया रोड पर हुआ, जिसमें कार सवार युवक की जान चली गई। उसके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया गया। दूसरे हादसे में सोमवार सुबह बाइक सवार पति-पत्नी व उनकी बेटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें तीनों को चोटें लगी।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के अररिया निवासी 18 वर्षीय मना कुमार धान के सीजन में मजदूरी करने फतेहाबाद अनाज मंडी आया हुआ था। रविवार रात को वह अपने चार साथियों प्रमोद, शिवा, रमेश व एक अन्य के साथ कार पर सवार होकर अपने भाई को मिलने रतिया के लिए निकला था। बताया जाता है कि फतेहाबाद शहर से निकलते ही झाड़ साहिब गुरूद्वारे के पास कार अनियंत्रित होकर खेतों में जा पलटी। हादसे में मना कुमार की मौत हो गई, जबकि चारों घायल हो गए। घायलों का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरे हादसे में जींद के पैका गांव निवासी अमित कुमार अपनी 38 वर्षीय पत्नी रीना व 11 वर्षीय बेटी महक के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार सुबह वापस जींद के लिए निकला था। फतेहाबाद से निकलते ही भूना रोड पर अज्ञात वाहन ने उनके मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। इस हादसे में बाईक सवार तीनों लोग घायल हो गए। हादसे में अमित को सिर पर गंभीर चोटें लगी हैं। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।