हिसार : सड़कों पर हुए बड़े-बड़े गड्डे, दुर्घटना की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सड़कों पर हुए बड़े-बड़े गड्डे, दुर्घटना की संभावना


समाजसेवी योगराज शर्मा ने निगम आयुक्त से की सड़कें ठीक करवाने की मांग

हिसार, 13 सितंबर (हि.स.)। समाजसेवी योगराज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को सेक्टर 15 गोविंद पैलेस रोड-कैमरी रोड तक की सड़क व नगर निगम की अन्य सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डों पर पैच लगाने की मांग की है।

समाजसेवी योगराज शर्मा का कहना है कि सेक्टर 15 गोविंद पैलेस रोड कैमरी रोड तक की सड़क व नगर निगम के अधीन वाली अन्य सड़कें बरसात के कारण सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे बन गए हैं। इस वजह से सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, विशेष कर बरसात के समय सड़कों पर पानी भरने पर बने बड़े गड्डे दिखाई ना देने के कारण वाहन असंतुलित हो जाते हैं जिस कारण दुर्घटना की आशंका बन जाती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित सड़क मार्ग जनता को सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सड़कों पर अति शीघ्र पैच लगाने का कार्य शुरू करवाया जाए और वाहन चालकों की यात्रा सुरक्षित की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story