सोनीपत साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार
-आरोपियों के खिलाफ
पूरे भारत में कुल 931 शिकायतें दर्ज हैं
सोनीपत, 30 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता और पुलिस उपायुक्त पूर्वी
सोनीपत एवं साइबर प्रबीना पी. के नेतृत्व में, साइबर थाना सोनीपत ने साइबर धोखाधड़ी
के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है। दिल्ली और राजस्थान से 11 अपराधियों को गिरफ्तार
किया गया है।
शिकायतकर्ता विशाल, निवासी ऋषि नगर, सोनीपत ने बताया कि
28 जनवरी 2024 को वह फेसबुक लिंक के माध्यम से एक व्हाट्सएप ग्रुप मल्होत्रा एकेडमी
A2 से जुड़ा। इस ग्रुप में राकेश मल्होत्रा और उनकी सहायक अदिति शेयर मार्केट की टिप्स
देते थे। तीन महीनों के दौरान उन्होंने सदस्यों का विश्वास हासिल किया और विशाल ने
उनके सुझावों पर ट्रेडिंग शुरू की। कुछ समय बाद, उन्होंने फर्जी दस्तावेजों और वेबसाइटों
के माध्यम से विशाल से 28,39, 924 रुपये की धोखाधड़ी की।
मंगलवार को पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी. ने बताया कि इस मामले
में साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार की टीम ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया। टीम में
उप निरीक्षक सुखबीर, सहायक उप निरीक्षक संजय, संजीव, नवीन, मुख्य सिपाही नरेंदर, प्रदीप
और सिपाही विकास शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों से 4 लाख 65 हजार रुपये बरामद हुए हैं
और 1 करोड़ 86 लाख रुपये विभिन्न खातों में फ्रीज किए गए हैं।
प्रबीना पी. ने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए अनजान लिंक
पर क्लिक न करें, सत्यापित ऐप का उपयोग करें और फर्जी व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुपों
से सावधान रहें। यदि साइबर अपराध का शिकार हो जाएं तो तुरंत पुलिस स्टेशन में शिकायत
दर्ज कराएं या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ
पूरे भारत में कुल 931 शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत
में भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।