सोनीपत में अवैध हथियार समेत एक काबू

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में अवैध हथियार समेत एक काबू


सोनीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत जिले की क्राइम यूनिट ने अवैध हथियार रखने

के मामले में कुख्यात अपराधी नवीन उर्फ छोटा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से

एक 12 बोर की देशी पिस्तौल और तीन जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं। मंगलवार की रात क्राइम यूनिट की टीम, मुख्य सिपाही संजय

कुमार के नेतृत्व में, गांव भौवापुर फिरनी पर गश्त कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार

पर पुलिस ने भौवापुर से नसीरपुर रोड पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध नवीन उर्फ

छोटा को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुए।

थाना राई में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया

है। नवीन उर्फ छोटा के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, पुलिस का कहना है

कि इस गिरफ्तारी से अवैध हथियारों के नेटवर्क पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। आगे की

जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story